राम से बड़ा है राम का नाम
सच्चा मन से जो भी पुकारा है
परम कृपा से अपनी, भव से उबारता है
सुमिरिये नाम रूप बिन देखें
कौड़ी लगें न लगें छदाम
राम से बड़ा है राम का नाम।
सौप दो अपने जीवन का सब भार
प्रभु श्री राम जी के हाथों में
और प्रभु श्री राम जी के पूजन को
अपने मन को बना लो मंदिर आलीशान
राम से बड़ा है राम का नाम।
पग पग पर है जग में इम्तिहान हमारा
कदम कदम पर है कुर्बानी
मगर तू डांवाडोल न होना
सब दुःख दूर करेगें प्रभु श्री राम जी
राम से बड़ा है राम का नाम।
क्या साधू क्या सन्त गृहस्थी
क्या राजा और क्या रानी
करते है प्रभु श्री राम जी इंसाफ सभी का
समदर्शी है प्रभु श्री राम जी
राम से बड़ा है राम का नाम।
आ गया है समय सुहाना फिर से
जाना है प्रभु श्री राम जी के धाम
हमारें जीवन का सच्चा साथी है
भक्त वत्सल भगवान प्रभु श्री राम जी
राम से बड़ा है राम का नाम।
नूतन लाल साहू
Rupesh Kumar
21-Jan-2024 05:44 PM
Nice one
Reply
Dilawar Singh
20-Jan-2024 12:54 PM
अति सुन्दर सृजन 👌👌
Reply
Khushbu
18-Jan-2024 07:38 PM
Very nice
Reply